रायपुर, 02 नवंबर 2025. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने शीतकालीन पर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शीतकालीन सत्र नए भवन में चलेगा. पुराने भवन में एक दिन का विदाई सत्र आयोजित किया जाएगा.
रायपुर, 02 नवंबर 2025. जिसमें अब तक की संसदीय परंपराओं और इतिहास को याद किया जाएगा. पुराने भवन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे किसी नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया जा सकता है. यह सरकार की संपत्ति है. इसपर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार केवल सरकार के पास है.

.jpg)

